Get App

'मैं घर नहीं बैठूंगा' महाराष्ट्र चुनाव की हार पर शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, बताई अपनी आगे की रणनीति

Maharashtra Election Result 2024: शरद पवार ने हर उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था, फिर भी उनकी पार्टी महज 10 सीटों पर सिमट कर रह गई। इस बीच शरद पवार ने अपनी आगे की रणनीति बताई। उन्होंने रविवार को कराड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया से बातचीत की। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि यह हार स्वीकार कर ली गई है और हमने जनता की राय स्वीकार कर ली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2024 पर 9:13 PM
'मैं घर नहीं बैठूंगा' महाराष्ट्र चुनाव की हार पर शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, बताई अपनी आगे की रणनीति
महाराष्ट्र चुनाव की हार पर शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, बताई अपनी आगे की रणनीति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की नतीजे आने के बाद अब सभी के मन में एक सवाल बार-बार कौंद रहा था कि NCP(SP) के इतने खराब प्रदर्शन के बाद अब शरद पवार का भविष्य क्या होगा, जिन्होंने 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे और राज्यभर में प्रचार कर रहे थे। साथ ही बारामती विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने अजित पवार के खिलाफ अपने भतीजे युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा था। शरद पवार ने हर उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था, फिर भी उनकी पार्टी महज 10 सीटों पर सिमट कर रह गई।

इस बीच शरद पवार ने अपनी आगे की रणनीति बताई। उन्होंने रविवार को कराड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया से बातचीत की। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि यह हार स्वीकार कर ली गई है और हमने जनता की राय स्वीकार कर ली है।

अजित पवार और युगेंद्र पवार की तुलना नहीं हो सकती

लोकसभा की तरह विधानसभा में भी बारामती विधानसभा सीट महाराष्ट्र की राजनीति के केंद्र में था। इस सीट पर चाचा अजित पवार और भतीजे युगेंद्र पवार के बीच मुकाबला था। अजित पवार पिछले 20 साल से विधायक हैं। इस विधानसभा चुनाव में युगेंद्र पवार ने पहली बार राजनीति में हिस्सा लिया, लेकिन उनके पीछे शरद पवार का बहुत बड़ा समर्थन था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें