Get App

'हमें EVM नहीं, बैलेट पेपर चाहिए': महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी हार के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने की मांग

Maharashtra Election Results 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। खड़गे ने मंगलवार (26 नवंबर) को कहा कि कमजोर तबकों का वोट जाया हो रहा है। ऐसे में बैलेट पेपर के जरिए मतदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह एक मुहिम शुरू करनी होगी

Akhileshअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 5:22 PM
'हमें EVM नहीं, बैलेट पेपर चाहिए': महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी हार के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने की मांग
Maharashtra Election Results 2024: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमको EVM से चुनाव नहीं चाहिए। हमें बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए

Maharashtra Election Results 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार (26 नवंबर) को कहा कि कमजोर तबकों का वोट जाया हो रहा है। ऐसे में बैलेट पेपर के जरिए मतदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह एक मुहिम शुरू करनी होगी। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के कुछ दिनों बाद खड़गे ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ईवीएम नहीं चाहिए। उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस की ओर से आयोजित 'संविधान रक्षक अभियान' कार्यक्रम में यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना कराने से डरते हैं।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "एससी, एसटी, ओबीसी, गरीब तबके के लोग अपनी पूरी शक्ति लगाकर वोट दे रहे हैं, उनका वोट फिजूल जा रहा है...हमें बैलेट पेपर के जरिए वोट चाहिए।" उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "PM मोदी जी के घर, या अमित शाह के घर में मशीन रखने दो, अहमदाबाद के किसी गोदाम में रखने दो। लेकिन हमें बैलेट पेपर चाहिए।"

खड़गे ने आगे कहा, "पार्टी की तरफ से एक मुहिम शुरू करनी चाहिए। सभी पार्टियों को कहेंगे। जैसे राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली गई थी, वैसे ही 'बैलेट पेपर चाहिए' की मुहिम शुरू करनी होगी।" उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड में महा विकास आघाड़ी (MVA) की करारी हार के बाद यह टिप्पणी की है।

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया, "इनकी सरकार में सिर्फ काटो-बांटों की बात हो रही है। कहीं आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं, कहीं महिलाओं से बलात्कार करते हैं, कहीं घोड़ी पर दूल्हा है, तो उसे पीटते हैं। ये संविधान के रक्षक नहीं, भक्षक हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें