राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) से पहले BJP के भीतर ही घमासन छिड़ गया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) पर भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग करने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक और राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) को 'अनुशासनहीनता' के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी। BJP की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया, "बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शाहपुरा से हमारे विधायक कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का आदेश दिया है।" अपने निलंबन के बाद मेघवाल ने पार्टी पर अपने हमले और तेज कर दिए और आरोप लगाया कि 'वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के लोगों को खत्म करने के लिए ये सब किया जा रहा है।'