राजस्थान ने एक बार फिर कोई राजनीतिक पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करने में नाकाम रही है। इस राज्य में 1993 से यह पैटर्न देखने को मिल रहा है, जब भैरो सिंह शेखावत राज्य के मुख्यमंत्री बने थे और बीजेपी को काफी सीटें मिली थीं। इस बार बीजेपी का वोट मार्जिन पिछले 30 साल में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रहा है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 1.65 करोड़ वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 1.56 करोड़ वोट मिले। पिछले 30 साल की बात करें, तो बीजेपी को 2013 में 37 लाख वोटों का मार्जिन मिला था।