Get App

Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने जारी की पांचवीं लिस्ट, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव को दिया टिकट

Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मावली (उदयपुर) से मौजूदा विधायक धर्मनारायण जोशी का टिकट काटकर केजी पालीवाल को मैदान में उतारा है। पार्टी ने दो नवंबर को जारी तीसरी लिस्ट में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बहू पूनम कंवर भाटी के नाम की घोषणा की थी। अब रविवार को पांचवीं लिस्ट में पूनम कंवर भाटी की जगह उनके बेटे अंशुमान सिंह भाटी ने ले ली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2023 पर 2:36 PM
Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने जारी की पांचवीं लिस्ट, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव को दिया टिकट
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं

Rajasthan BJP 5th List of 15 Candidates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान विधानसभा के चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में एक विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदल दिया गया है। भगवा पार्टी ने शाहपुरा सीट से बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, कोलायत से बीजेपी ने टिकट बदल दिया है। यहां से इस बार अंशुमान सिंह भाटी को टिकट दिया गया है।

कोटा उत्तर से वसुंधरा राजे सिंधिया के वफादार प्रहलाद गुंजल को टिकट मिला है। पत्रकार गोपाल शर्मा को सिविल लाइंस से टिकट मिला है। उनका मुकाबला राजस्थान सरकार के दिग्गज मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से होगा। पांचवीं लिस्ट के साथ पार्टी अब तक 200 में से 198 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मावली (उदयपुर) से मौजूदा विधायक धर्मनारायण जोशी का टिकट काटकर केजी पालीवाल को मैदान में उतारा है। पार्टी ने दो नवंबर को जारी तीसरी लिस्ट में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बहू पूनम कंवर भाटी के नाम की घोषणा की थी। अब रविवार को पांचवीं लिस्ट में पूनम कंवर भाटी की जगह उनके बेटे अंशुमान सिंह भाटी ने ले ली है।

हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा, आदर्श नगर से रवि नैय्यर, भरतपुर से विजय बंसल, सरदारशहर से पूर्व विधायक राजकुमार रिणवा, कोटा उत्तर से प्रह्लाद गुंजल और शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें