Rajasthan BJP 5th List of 15 Candidates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान विधानसभा के चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में एक विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदल दिया गया है। भगवा पार्टी ने शाहपुरा सीट से बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, कोलायत से बीजेपी ने टिकट बदल दिया है। यहां से इस बार अंशुमान सिंह भाटी को टिकट दिया गया है।