Get App

Rajasthan Election 2023: चुनावी घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेगी बीजेपी, जेपी नड्डा 51 आकांक्षा रथों को दिखाएंगे हरी झंडी

Rajasthan Election 2023: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा राजस्थान में अलग-अलग स्थानों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता से सुझाव इकट्ठा करेंगे। मेघवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इन सुझावों के आधार पर पार्टी अपना चुनावी घोषणापत्र तैयार करेगी

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 12:47 PM
Rajasthan Election 2023: चुनावी घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेगी बीजेपी, जेपी नड्डा 51 आकांक्षा रथों को दिखाएंगे हरी झंडी
Rajasthan Election 2023: चुनावी घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेगी बीजेपी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने घोषणा पत्र (Manifesto) के लिए आम जनता से सुझाव लेगी। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को दिल्ली से जयपुर पहुंच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा राजस्थान में अलग-अलग स्थानों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता से सुझाव इकट्ठा करेंगे।

मेघवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इन सुझावों के आधार पर पार्टी अपना चुनावी घोषणापत्र तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की संकल्प पत्र समिति के 'आपणो राजस्थान सुझाव, संकल्प हमारा' कार्यक्रम के तहत जनता से सुझाव लिए जायेंगे।

मेघवाल ने कहा, "इस पहल की शुरुआत बुधवार को दोपहर 1 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम में BJP प्रमुख नड्डा की तरफ से की जाएगी।" उन्होंने कहा कि जनभागीदारी के तहत चलाए जा रहे इन रथों के साथ संकल्प पत्र समिति के जिला संयोजक और सह-संयोजक भी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इन रथों में 'आकांक्षा' (सुझाव) पेटियां रखी जाएंगी, जिनमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें