Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने घोषणा पत्र (Manifesto) के लिए आम जनता से सुझाव लेगी। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को दिल्ली से जयपुर पहुंच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा राजस्थान में अलग-अलग स्थानों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता से सुझाव इकट्ठा करेंगे।