Get App

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने राजस्थान में जारी की 5वीं लिस्ट, गौरव वल्लभ और मानवेंद्र सिंह को मिला टिकट

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, अमर सिंह जाटव, इंदिरा मीणा, प्रशांत बैरवा, पदमाराम मेघवाल, नागराज मीणा, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी अमीन खान पर भी भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। पांचवी लिस्ट के साथ अब तक कांग्रेस द्वारा कुल 156 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 7:38 AM
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने राजस्थान में जारी की 5वीं लिस्ट, गौरव वल्लभ और मानवेंद्र सिंह को मिला टिकट
Rajasthan Election 2023: गौरव वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए 56 दावेदारों के नामों की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस ने मंगलवार रात पांच उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी। चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और 5वी लिस्ट में 1 नए चेहरे को तवज्जो दी गई है। पांचवी लिस्ट में कांग्रेस ने एक मौजूदा मंत्री सालेह मोहम्मद और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी नेता धीरज गुर्जर सहित तीन प्रमुख उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया।

पांचवीं लिस्ट में कांग्रेस ने फुलेहरा विधानसभा सीट से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल, चर्चित सीट पोखरण से सालेह मोहम्मद, आसींद से हंगामी लाल मेवाड़ा और जहाजपुर से धीरज गुर्जर को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, कांग्रेस सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों शांति धारीवाल (कोटा उत्तर) व महेश जोशी (हवामहल) के नाम इस सूची में भी नहीं हैं।

7 विधायकों के कटे टिकट

पार्टी ने चौथी लिस्ट में अपने 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीं, दो निर्दलीय विधायकों और पिछले चुनाव में BSP के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए दो लोगों को भी टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में 7 महिला उम्मीदवार हैं। इससे पहले नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी भाग लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें