Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए 56 दावेदारों के नामों की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस ने मंगलवार रात पांच उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी। चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और 5वी लिस्ट में 1 नए चेहरे को तवज्जो दी गई है। पांचवी लिस्ट में कांग्रेस ने एक मौजूदा मंत्री सालेह मोहम्मद और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी नेता धीरज गुर्जर सहित तीन प्रमुख उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया।