Get App

Rajasthan Election 2023: 'मैं चुप नहीं रहूंगी' क्या राजस्थान का ये चुनाव मिटा पाएगा भंवरी देवी का 30 साल पुराना दर्द?

Rajasthan Election 2023: विशाखा गाइडलाइंस (Vishaka guidelines) उस पीड़ा के बाद ही लागू हुईं थी, जिससे देवी गुजरी थीं। विडंबना यह है कि वह अब भी अपनी अपील पर सुनवाई के लिए नई तारीख का इंतजार कर रही हैं। राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में अब अचानक भंवरी देवी में बहुत दिलचस्पी बढ़ गई है, नेता सामने आ रहे हैं और उन्हें न्याय दिलाने का वादा कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 8:23 PM
Rajasthan Election 2023: 'मैं चुप नहीं रहूंगी' क्या राजस्थान का ये चुनाव मिटा पाएगा भंवरी देवी का 30 साल पुराना दर्द?
Rajasthan Election 2023: क्या राजस्थान का ये चुनाव मिटा पाएगा भंवरी देवी का 30 साल पुराना दर्द?

Rajasthan Election 2023: जयपुर के एक छोटे से कमरे में भंवरी देवी (Bhanwari Devi) हाल ही में हुई दिल की सर्जरी से उबर रही हैं। डॉक्टर उन्हें जोर से न बोलने की सख्त हिदायत दी। लेकिन अगर उनके सामने आप 1992 का जिक्र करते हैं, तो वह जमकर भड़कती हैं। उस साल ने न केवल उनकी जिंदगी बदल दी, बल्कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का नजरिया भी बदल दिया, जिससे भारत में यौन उत्पीड़न कानून बना। हैरानी के बात ये है कि उन्हें खुद को ही न्याय नहीं मिला। वो भी तब, जब सुप्रीम कोर्ट ने वर्क प्लेस पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे।

विशाखा गाइडलाइंस (Vishaka guidelines) उस पीड़ा के बाद ही लागू हुईं थी, जिससे देवी गुजरी थीं। विडंबना यह है कि वह अब भी अपनी अपील पर सुनवाई के लिए नई तारीख का इंतजार कर रही हैं। राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में अब अचानक भंवरी देवी में बहुत दिलचस्पी बढ़ गई है, नेता सामने आ रहे हैं और उन्हें न्याय दिलाने का वादा कर रहे हैं।

1992 में क्या हुआ था?

आइए 1992 की उस घटना पर एक नजर डालते हैं। शाम का समय था, जब देवी अपने पति के साथ जयपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर भटेरी गांव में अपने खेत में काम कर रही थीं। अचानक पांच लोग पहुंचे और उसके पति को पीटना शुरू कर दिया। फिर उन्होंने बारी-बारी से उनके साथ बलात्कार किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें