Rajasthan Election 2023: जयपुर के एक छोटे से कमरे में भंवरी देवी (Bhanwari Devi) हाल ही में हुई दिल की सर्जरी से उबर रही हैं। डॉक्टर उन्हें जोर से न बोलने की सख्त हिदायत दी। लेकिन अगर उनके सामने आप 1992 का जिक्र करते हैं, तो वह जमकर भड़कती हैं। उस साल ने न केवल उनकी जिंदगी बदल दी, बल्कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का नजरिया भी बदल दिया, जिससे भारत में यौन उत्पीड़न कानून बना। हैरानी के बात ये है कि उन्हें खुद को ही न्याय नहीं मिला। वो भी तब, जब सुप्रीम कोर्ट ने वर्क प्लेस पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे।