Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) 'मिशन-2030' (Mission 2030) अभियान के तहत बुधवार से 18 जिलों का दौरा शुरू करेंगे। इसके तहत वह साल 2030 तक राजस्थान को एक मॉडल राज्य (Model State) बनाने के लिए लोगों से सुझाव मांगेंगे। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कांग्रेस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गहलोत नौ दिनों तक जयपुर, सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ का दौरा करेंगे।