Rajasthan Assembly Elections 2023: टोंक की जनता अपने वर्तमान विधायक और उम्मीदवार सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है। लोगों का कहना है कि अगर कांग्रेस 3 दिसंबर को राजस्थान चुनाव एक बार फिर जीतती है तो पायलट को सीएम बनाना चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका समय आ गया है। लोगों का कहना है कि 2018 में पायलट की जीत का अंतर टोंक से सीएम अशोक गहलोत की सीट जोधपुर के सरदारपुरा से ज्यादा थी। बता दें कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा। जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।