Get App

Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनना चाहती है टोंक की जनता, पढ़ें- राजस्थान चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट

टोंक के पार्षद शब्बीर अहमद का कहना है कि इस बार पायलट ही मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि समय आ गया है, वह इस बार सीएम बनेंगे। पायलट इसके हकदार हैं। टोंक से पायलट समर्थक गोरधन हिरोनी ने न्यूज 18 से कहा कि पूर्वी राजस्थान के लोग तब निराश हुए जब 2018 में पायलट सीएम नहीं बने। जबकि क्षेत्र ने इस उम्मीद में कांग्रेस को भारी वोट दिया कि पायलट को सीएम की कुर्सी मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2023 पर 10:37 AM
Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनना चाहती है टोंक की जनता, पढ़ें- राजस्थान चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट
Rajasthan Election 2023: राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा

Rajasthan Assembly Elections 2023: टोंक की जनता अपने वर्तमान विधायक और उम्मीदवार सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है। लोगों का कहना है कि अगर कांग्रेस 3 दिसंबर को राजस्थान चुनाव एक बार फिर जीतती है तो पायलट को सीएम बनाना चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका समय आ गया है। लोगों का कहना है कि 2018 में पायलट की जीत का अंतर टोंक से सीएम अशोक गहलोत की सीट जोधपुर के सरदारपुरा से ज्यादा थी। बता दें कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा। जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

क्या पायलट अपने और सीएम की कुर्सी के बीच की दूरी को पाट सकते हैं जो उनसे दूर हो गई है? पायलट ने News18 को बताया कि उन्होंने 55,000 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। इस बार उनका लक्ष्य रिकॉर्ड तोड़ने का है। टिकट की घोषणा के एक दिन बाद रविवार को पायलट टोंक में ही थे। गांवों के 139 बूथों और टोंक शहर के 105 बूथों के अपने सभी बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे। पायलट ने बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने और जीत का अंतर बढ़ाने के लिए वार्डों या पंचायतों द्वारा विभाजित अलग-अलग बैचों में मुलाकात की। पायलट का कहना है कि वह जल्द ही राज्य भर में चुनाव प्रचार में व्यस्त हो जाएंगे। इसलिए फिलहाल उनका ध्यान टोंक सीट पर है।

समर्थकों का दावा- पायलट ही बनेंगे सीएम, जीतेंगे 20 लोकसभा सीटें

टोंक के पार्षद शब्बीर अहमद का कहना है कि इस बार पायलट ही मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि समय आ गया है, वह इस बार सीएम बनेंगे। पायलट इसके हकदार हैं। टोंक से पायलट समर्थक गोरधन हिरोनी ने न्यूज 18 से कहा कि पूर्वी राजस्थान के लोग तब निराश हुए जब 2018 में पायलट सीएम नहीं बने। जबकि क्षेत्र ने इस उम्मीद में कांग्रेस को भारी वोट दिया कि पायलट को सीएम की कुर्सी मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें