Rajasthan Election 2023: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekawat) ने मंगलवार को राजस्थान में सत्ता में आने पर जाति जनगणना (Caste Census) कराने के कांग्रेस (Congress) के चुनावी वादे पर पलटवार किया। शेखावत ने दावा किया कि ऐसी जनगणना नहीं की जा सकती, क्योंकि ये राज्य सरकार के दायरे में नहीं है। उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर "देश को बांटने" का भी आरोप लगाया।