Get App

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी रण में वसुंधरा राजे को सेनापति क्यों नहीं बनाना चाहती BJP?

Rajasthan Election 2023: ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजस्थान के चुनावी रण में जीत तो चाहती है, लेकिन इस बार वसुंधरा राजे सिंधिया को अपना सेनापति नहीं चाहती। पार्टी ने राजस्थान में चुनाव अभियान की कमान संभालने के लिए फिर से केंद्रीय नेतृत्व पर ही भरोसा जताया, जबकि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे को दरकिनार कर दिया

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 1:38 PM
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी रण में वसुंधरा राजे को सेनापति क्यों नहीं बनाना चाहती BJP?
Rajasthan Election 2023: जयपुर के दादिया गांव में 'परिवर्तन संकल्प महासभा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी नेता वसुंधरा राजे और पार्टी के दूसरे नेता

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में साल 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान एक नारा काफी चर्चाओं में रहा कि 'मोदी तुझसे बैर नहीं, रानी तेरी खैर नहीं'। रानी यानि वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia)। जनता ने इस नारे को सही सबित करते हुए, उस साल सत्ता से रानी की रवानगी कर दी। इस बार इस तरह का कोई नारा भले न हो, लेकिन रानी और उनकी पार्टी के बीच बैर जरूर दिखाई पड़ रहा है।

ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजस्थान के चुनावी रण में जीत तो चाहती है, लेकिन इस बार वसुंधरा राजे सिंधिया को अपना सेनापति नहीं चाहती। पार्टी ने राजस्थान में चुनाव अभियान की कमान संभालने के लिए फिर से केंद्रीय नेतृत्व पर ही भरोसा जताया, जबकि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे को दरकिनार कर दिया।

पार्टी और राजे के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसके शुरुआती संकेत तभी सामने आ गए थे, जब बीजेपी की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति और प्रदेश संकल्प पत्र समिति में वसुंधरा को जगह नहीं दी गई थी। हालांकि, बात तो काफी पहले ही बिगड़नी शुरू हो गई थी।

वसुंधरा राजे सिंधिया की पहचान राज्य में बीजेपी के पर्याय के तौर पर होती है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि इतनी कद्दावर नेता से पार्टी खुद ही कन्नी काटती दिख रही है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें