Rajasthan Election 2023: राजस्थान में साल 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान एक नारा काफी चर्चाओं में रहा कि 'मोदी तुझसे बैर नहीं, रानी तेरी खैर नहीं'। रानी यानि वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia)। जनता ने इस नारे को सही सबित करते हुए, उस साल सत्ता से रानी की रवानगी कर दी। इस बार इस तरह का कोई नारा भले न हो, लेकिन रानी और उनकी पार्टी के बीच बैर जरूर दिखाई पड़ रहा है।