Rajasthan Election 2023: महिला आरक्षण (Women Reservation) से जुड़ा विधेयक लोकसभा (Lok Sabha) में भारी बहुमत से पास हो गया। केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में इस मुद्दे को अब बड़े ही जोर शोर उठाने वाली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली का सारा कामगाज महिला कार्यकर्ताओं के हाथों में होगा। मंच संचालन से लेकर पांडाल की सभी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेगी। इस कदम के जरिए 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' को लेकर पीएम मोदी का आभार जताया जाएगा।