Rajsthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों की ओर से चुनावी वादों की बौछार देखने को मिल रही है। सत्ताधारी कांग्रेस से लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी तक सभी मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम योजनाओं, घोषाणाओं और चुनावी वादों का सहारा ले रही हैं। हालांकि राज्य में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद अब योजनाओं के शिलान्यस या उद्घाटन पर रोक लग गई है। हालांकि चुनावी वादे अभी भी जारी हैं। आइए जानते हैं कि राजस्थान में कड़े मुकाबले की संभावना के बीच कांग्रेस और बीजेपी ने जनता से क्या वादे किए हैं या उनके लिए क्या स्कीमें लॉन्च की हैं।
