Get App

Sikkim Assembly and Lok Sabha Election Date: सिक्किम में 19 अप्रैल को होंगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव

Sikkim Election Date 2024: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी। इस बार चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में होंगे और मतगणना 4 जून को होगी। लोकसभा चुनावों के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी इन्हीं चरणों के दौरान होंगे। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 16, 2024 पर 5:44 PM
Sikkim Assembly and Lok Sabha Election Date: सिक्किम में 19 अप्रैल को होंगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव
सिक्किम में लोकसभा के साथ-साथ 32 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे।

Sikkim Election Date 2024: सिक्किम में विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों के लिए तारीख की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए फेज और तारीखों की घोषणा की। साथ ही 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ ही होने का ऐलान किया। ये 4 राज्य, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश हैं।

चुनाव आयोग ने बताया कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे, जिसमें से पहले चरण की तारीख 19 अप्रैल को सिक्किम में लोकसभा के साथ-साथ 32 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। सिक्किम विधानसभा चुनावों (Sikkim Assembly Elections) के लिए गजट नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा और नॉमिनेशन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च होगी।

वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इस दिन 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ लोकसभा चुनावों के नतीजे भी सामने आएंगे। ​सिक्किम में लोकसभा सीट केवल एक ही है।

पूरे देश में लोकसभा चुनाव के 7 चरण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें