Get App

Telangana Election 2023: 15 लाख का हेल्थ कवर और 400 रुपये में LPG सिलेंडर, KCR ने चुनावी मौसम में की लुभावने वादों की बारिश

सीएम KCR ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि BRS प्रति परिवार 10 लाख रुपये अनुदान की 'दलित बंधु' योजना जारी रखेगी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य में गरीबी रेखा (BPL) से नीचे रहने वाले सभी 93 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। प्रीमियम का खर्च सरकार वहन करेगी। सीएम ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी इस साल के चुनाव में सत्ता में वापसी करेगी

Akhileshअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 1:36 PM
Telangana Election 2023: 15 लाख का हेल्थ कवर और 400 रुपये में LPG सिलेंडर, KCR ने चुनावी मौसम में की लुभावने वादों की बारिश
Telangana Election 2023: BRS ने राज्य के लोगों को 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। BRS प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने रविवार को हैदराबाद में पार्टी के घोषणापत्र जारी की। इसके साथ ही सीएम ने 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया है। तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में सत्तारूढ़ BRS ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में वृद्धि, रायतू बंधु (Rythu Bandhu scheme) निवेश सहायता योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने और 400 रुपये में LPG सिलेंडर प्रदान करने समेत कुछ वादे किए हैं। पार्टी ने राज्य के लोगों को 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है।

सीएम KCR ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि BRS प्रति परिवार 10 लाख रुपये अनुदान की 'दलित बंधु' योजना जारी रखेगी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य में गरीबी रेखा (BPL) से नीचे रहने वाले सभी 93 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। प्रीमियम का खर्च सरकार वहन करेगी। सीएम ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी इस साल के चुनाव में सत्ता में वापसी करेगी।

घोषणापत्र की बड़ी बातें

- KCR के नाम से मशहूर राव ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन अगले पांच वर्षों में धीरे-धीरे बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी, जो फिलहाल 2,016 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें