Get App

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना, भारतीयों की समृद्धि के लिए की प्रार्थना

Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 27 नवंबर को जनसभा को संबोधित करने के लिए करीमनगर जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव बी. संजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत पीएम मोदी सोमवार को यहां एसआरआर सरकारी डिग्री कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे

Akhileshअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 10:34 AM
पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना, भारतीयों की समृद्धि के लिए की प्रार्थना
Assembly Elections 2023: पीएम मोदी ने सभी भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Tirumala) ने तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में सोमवार को दर्शन किए। तेलंगाना में आज होने वाली चुनावी रैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। प्रधानमंत्री सुबह करीब आठ बजे मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी रविवार रात तिरुमला पहुंचे थे। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी की थी।

मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।" मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी को आशीर्वाद देते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण किया। मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के लिए रवाना होंगे।

करीमनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 27 नवंबर को जनसभा को संबोधित करने के लिए करीमनगर जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव बी. संजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत पीएम मोदी सोमवार को यहां एसआरआर सरकारी डिग्री कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। कुमार ने दावा किया कि पीएम मोदी के प्रचार करने से मुझे भारी बहुमत जीत मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें