प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Tirumala) ने तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में सोमवार को दर्शन किए। तेलंगाना में आज होने वाली चुनावी रैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। प्रधानमंत्री सुबह करीब आठ बजे मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी रविवार रात तिरुमला पहुंचे थे। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी की थी।