Credit Cards

Telangana News

Telangana polls: सीएम के. चंद्रशेखर राव ने गजवेल से दाखिल किया नामांकन, KCR और राजेंद्र के बीच है रोमांचक मुकाबला

Telangana polls: मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 4 नवंबर को सिद्दीपेट जिले के कोनैपल्ली में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का दौरा कर चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले विशेष पूजा-अर्चना की थी। उन्होंने अपना नामांकन पत्र मंदिर के गर्भगृह में रखकर पूजा की थी। दिवाली के बाद राव 13 नवंबर से अपनी चुनावी यात्राएं फिर से शुरू करेंगे। वह चुनाव के मद्देनजर 13 से 28 नवंबर के बीच आयोजित 54 'प्रजा आशीर्वाद' बैठकों को संबोधित करेंगे। BRS प्रमुख 28 नवंबर को गजवेल में अपनी अंतिम चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 01:11

मल्टीमीडिया

15 बच्चों की मौत... मीठा सिरप कैसे बन गया जहर?

मध्य प्रदेश में बीते एक महीने में इस कोल्ड्रिफ सिरप की वजह से 15 बच्चों की जान चली गई है। वहीं 1 अक्टूबर को तमिलनाडु सरकार को पत्र लिखकर दवा निर्माता के खिलाफ जांच करने के लिए कहा था। इसके बाद तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोल विभाग ने जांच में श्रीसन फार्मास्युटिकल्स में बन रही कोल्ड्रिफ सिरप के "मिलावटी" होने की पुष्टि की थी। तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोल विभाग की 2 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार कोल्ड्रिफ सिरप के बैच एस आर-13 को 'मिलावटी' घोषित किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक़, सिरप में 48.6 प्रतिशत डायथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया, जो जहरीला केमिकल है और सेहत के लिए घातक होता है।

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 23:22