Telangana Election 2023: भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गजवेल और कामारेड्डी सीटों से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान राव ने 17.83 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और करीब 8.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की। मुख्यमंत्री के नामांकन दाखिल करते समय जमा किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कार नहीं है। राज्य में 30 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें 3 दिसंबर को मतगणना होगी।