Get App

Telangana Election 2023: तेलंगाना के सीएम KCR और बेटे KTR कितने करोड़ के हैं मालिक? नामांकन में संपत्ति का हुआ खुलासा

Telangana Election 2023: BRS के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव (KTR) ने अपना नामांकन दाखिल करते समय सौंपे गए हलफनामे में 6.92 करोड़ रुपये की कुल चल संपत्ति का खुलासा किया। चल संपत्ति का मूल्य 2018 में घोषित 3.63 करोड़ रुपये से बढ़ गया है। हलफनामे के मुताबिक, रामा राव की पत्नी शैलिमा के पास 26.4 करोड़ रुपये और उनकी बेटी के अलेख्या के पास 1.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है

Akhileshअपडेटेड Nov 10, 2023 पर 11:26 AM
Telangana Election 2023:  तेलंगाना के सीएम KCR और बेटे KTR कितने करोड़ के हैं मालिक? नामांकन में संपत्ति का हुआ खुलासा
Telangana Election 2023: मुख्यमंत्री के नामांकन दाखिल करते समय जमा किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कार नहीं है

Telangana Election 2023: भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गजवेल और कामारेड्डी सीटों से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान राव ने 17.83 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और करीब 8.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की। मुख्यमंत्री के नामांकन दाखिल करते समय जमा किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कार नहीं है। राज्य में 30 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

राव की पत्नी शोभा के नाम पर चल संपत्ति का कुल मूल्य 7 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, उनकी हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) की चल संपत्ति का कुल मूल्य 9 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

राव के नाम पर अचल संपत्ति का कुल मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 8.50 करोड़ रुपये रहा। HUF के नाम पर अचल संपत्ति की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। राव की कुल देनदारी 17 करोड़ रुपये से अधिक दर्शाई गई। जबकि HUF की देनदारी 7.23 करोड़ रुपये से अधिक है।

बेटे के पास कितनी है संपत्ति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें