Telangana Elections 2023: तेलंगाना में अगली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 3 नवंबर से 10 नवंबर यानी आखिरी दिन के बीच 119 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2028 कैंडिडेट्स ने नामांकन कराया। इसमें से 1133 कैंडिडेट्स ने तो आखिरी दिन पर्चा दाखिल किया। स्टेट इलेक्शन अथॉरिटी के आंकड़ों के मुताबिक 2887 कैंडिडेट्स ने 2887 पर्चा दाखिल किया था। 2726 एफिडेविट अपलोड हो चुके हैं। 161 कैंडिडेट्स ने अभी अपना एफिडेविट नहीं फाइल किया है। चुनाव आयोग ने इन्हें नोटिस जारी कर दिया है। कैंडिडेंट्स अपना नाम 15 नवंबर तक वापस ले सकते हैं। वहीं कुछ कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो दो सीटों से लड़ रहे हैं जैसे कि राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट। एक मुकाबले में तो दोनों आमने-सामने ही हैं।