Telangana Elections 2023: जिस कांग्रेस के तेलंगाना में तीसरे स्थान पर खिसकने की आशंका थी, आज वह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इसके पीछे एक ऐसे शख्स का हाथ है जिसने पहले तमिलनाडु में 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को शानदार सफलता दिलाई थी, फिर कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनाई थी। खास बात ये भी है कि तमिलनाडु में अपना काम खत्म करने के बाद इस शख्स सुनील कानुगोलू (Sunil Kanugolu) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने अपने फॉर्महाउस पर बुलाया था। हालांकि बात नहीं बन पाई और सुनील ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।