पिछले 6 महीने में एक अलग ट्रेंड उभरकर सामने आया है। एक ओर जहां टीयर-3 शहरों और गांवों में मांग बढ़ रही है, वहीं शहरों में तमाम कैटेगरी में खपत सुस्त हो रही है। पिछले कुछ महीनों में कई डोमेस्टिक ग्रोथ इंडिकेटर्स में बदलाव देखने को मिला है। हम यहां 10 अहम इकोनॉमिक इंडिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे शहरी मांग में सुस्ती के संकेत मिलते हैं।
