वर्कफोर्स में गिरावट केवल आईटी कंपनियों में ही नहीं देखी गई है, बल्कि PSUs का हाल भी ऐसा ही है। पिछले कुछ वर्षों में पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) में भी कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है। मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप 16 सरकारी कंपनियों में से 4 को छोड़कर बाकी सभी में वित्त वर्ष 2024 के दौरान कर्मचारियों की संख्या में गिरावट देखी गई। CNBC-TV18 के एनालिसिस से सामने आया है कि कोल इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) सहित 12 PSUs ने वित्त वर्ष 2024 में कर्मचारियों की संख्या में कुल मिलाकर 23,306 की कमी दर्ज की।