Get App

ट्रंप टैरिफ से भारत की GDP में 0.5% की आ सकती है गिरावट, 26% की दर उम्मीद से अधिक: एक्सपर्ट्स

Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह टैरिफ उम्मीद से भी ज्यादा बुरा साबित हो सकता है और भारत की इकोनॉमी के लिए झटका साबित हो सकता है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के मुताबिक, 26% के अमेरिकी टैरिफ से भारत की GDP (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) पर 30 अरब डॉलर का असर पड़ने का अनुमान है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 6:18 PM
ट्रंप टैरिफ से भारत की GDP में 0.5% की आ सकती है गिरावट, 26% की दर उम्मीद से अधिक: एक्सपर्ट्स
Trump Tariffs: ट्रंप ने फिलहाल के लिए फार्मा सेक्टर को टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है

Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह टैरिफ उम्मीद से भी ज्यादा बुरा साबित हो सकता है और भारत की इकोनॉमी के लिए झटका साबित हो सकता है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के मुताबिक, 26% के अमेरिकी टैरिफ से भारत की GDP (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) पर 30 अरब डॉलर का असर पड़ने का अनुमान है। यह साल 2025 के अंत तक भारत के संभावित 4.3 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी का लगभग 0.7 प्रतिशत होगा।

ब्रोकरेज फर्म ने मैक्वेरी (Macquarie) ने भी कहा है कि 20% से अधिक के टैरिफ से भारत की GDP में 0.50 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। फिलहाल भारत और अमेरिका के बीच इस मामले पर द्विपक्षीय वार्ता जारी है।

गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, अमेरिका के टैरिफ ऐलानों के बाद भारत पर टैक्स का टोटल इफेक्टिव दर 19.5% तक बढ़ जाएगी। इससे भारतीय रुपया कमजोर हो सकता है। हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि RBI इसे रोकने के लिए आक्रामक हस्तक्षेप नहीं करेगा।

मार्सेलस इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के ग्लोबल इक्विटी हेड अरिंदम मंडल का कहना है, "यह टैरिफ हमारी उम्मीदों से कहीं अधिक है। बाजार को 15-18% की दर की उम्मीद थी, लेकिन यह 25% से भी ऊपर पहुंच गया है, जो लगभग एक सदी में सबसे ज्यादा है!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें