Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह टैरिफ उम्मीद से भी ज्यादा बुरा साबित हो सकता है और भारत की इकोनॉमी के लिए झटका साबित हो सकता है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के मुताबिक, 26% के अमेरिकी टैरिफ से भारत की GDP (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) पर 30 अरब डॉलर का असर पड़ने का अनुमान है। यह साल 2025 के अंत तक भारत के संभावित 4.3 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी का लगभग 0.7 प्रतिशत होगा।