Get App

Deloitte के 35 सीनियर पार्टनर्स एक साथ देंगे इस्तीफा, इस प्रोग्राम के तहत होगी विदाई

वैश्विक स्तर पर ऑडिट, कंसल्टिंग, एडयवायजरी और टैक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेलॉयट (Deloitte) की भारतीय इकाई में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक डेलॉयट इंडिया के 35 सीनियर पार्टनर्स कंपनी के ढांचे में बदलाव के तहत जल्द ही इस्तीफा देने वाले हैं। हालांकि यह छंटनी नहीं बल्कि कंपनी के ही एक प्रोग्राम का हिस्सा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 4:10 PM
Deloitte के 35 सीनियर पार्टनर्स एक साथ देंगे इस्तीफा, इस प्रोग्राम के तहत होगी विदाई

वैश्विक स्तर पर ऑडिट, कंसल्टिंग, एडयवायजरी और टैक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेलॉयट (Deloitte) की भारतीय इकाई में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक डेलॉयट इंडिया के 35 सीनियर पार्टनर्स कंपनी के ढांचे में बदलाव के तहत जल्द ही इस्तीफा देने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव 'गोल्डन हैंडशेक' (Golden Handshake) कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी को युवा करना चाहती है। रेवेन्यू के हिसाब से डेलॉयट दुनिया की चार सबसे बड़ी प्रोफेशनल सर्विसेज फर्मों में शुमार है। इसका मुख्यालय यूके (यूनाइटेड किंगडम) में स्थित है।

किसके लिए है Golden Handshake प्रोग्राम

डेलॉयट इंडिया 55 साल से अधिक उम्र के एंप्लॉयीज को गोल्डेन हैंडशेक प्रोग्राम ऑफर कर रही है। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि 55 साल से अधिक उम्र के कितने पार्टनर्स हैं। कंपनी में रिटायरमेंट की स्टैंडर्ड उम्र 62 वर्ष है। डेलॉयट इंडिया के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि पहले भी कुछ पार्टनर्स ने 62 वर्ष से पहले रिटायरमेंट की इच्छा जताई थी ताकि वे अपने पैशन और हॉबी को पूरा कर सकें। सूत्र के मुताबिक कंपनी इनके बदले में युवा चेहरे लेकर आएगी। अंदरुनी तौर पर बात करें तो कंपनी का मानना है कि बदलते कारोबारी माहौल में कंपनी को युवा चेहरों की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें