वैश्विक स्तर पर ऑडिट, कंसल्टिंग, एडयवायजरी और टैक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेलॉयट (Deloitte) की भारतीय इकाई में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक डेलॉयट इंडिया के 35 सीनियर पार्टनर्स कंपनी के ढांचे में बदलाव के तहत जल्द ही इस्तीफा देने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव 'गोल्डन हैंडशेक' (Golden Handshake) कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी को युवा करना चाहती है। रेवेन्यू के हिसाब से डेलॉयट दुनिया की चार सबसे बड़ी प्रोफेशनल सर्विसेज फर्मों में शुमार है। इसका मुख्यालय यूके (यूनाइटेड किंगडम) में स्थित है।
