Get App

Accenture और NVIDIA ने बनाया नया बिजनेस ग्रुप, ग्राहकों को तेजी से AI को अपनाने में मदद करना है मकसद

Accenture और NVIDIA ने आज दो अक्टूबर को इस पार्टनरशिप का ऐलान किया। नए एक्सेंचर-NVIDIA बिजनेस ग्रुप को ग्लोबल लेवल पर ट्रेनिंग लेने वाले लगभग 30000 प्रोफेशनल्स के साथ लॉन्च किया गया है। ग्रुप का उद्देश्य क्लाइंट्स को AI एजेंटों के साथ एंटरप्राइज AI एडॉप्शन को बढ़ाने में मदद करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2024 पर 8:39 PM
Accenture और NVIDIA ने बनाया नया बिजनेस ग्रुप, ग्राहकों को तेजी से AI को अपनाने में मदद करना है मकसद
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Accenture और AI चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA ने नया बिजनेस ग्रुप बनाने की घोषणा की है।

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Accenture और AI चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA ने नया बिजनेस ग्रुप बनाने की घोषणा की है। इस साझेदारी का मकसद कस्टमर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को तेजी से अपनाने में मदद करना है। दोनों कंपनियों ने आज दो अक्टूबर को इस पार्टनरशिप का ऐलान किया। नए एक्सेंचर-NVIDIA बिजनेस ग्रुप को ग्लोबल लेवल पर ट्रेनिंग लेने वाले लगभग 30000 प्रोफेशनल्स के साथ लॉन्च किया गया है। ग्रुप का उद्देश्य क्लाइंट्स को AI एजेंटों के साथ एंटरप्राइज AI एडॉप्शन को बढ़ाने में मदद करना है।

क्या है Accenture और NVIDIA का प्लान

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "नया Accenture-NVIDIA बिजनेस ग्रुप जेनरेटिव AI (Gen AI) के साथ मोमेंटम को तेज करेगा और क्लाइंट्स को प्रोडक्टिविटी और ग्रोथ के नए लेवल को आगे बढ़ाने के लिए एजेंटिक AI सिस्टम - Gen AI की अगली सीमा-को बढ़ाने में मदद करेगा।"

एजेंटिक AI सिस्टम यूजर के इंटेंट पर काम कर सकते हैं, नए वर्कफ़्लो क्रिएट कर सकते हैं और पूरी प्रक्रियाओं को फिर से बना सकते हैं। एक्सेंचर और NVIDIA के बीच पहले ही एक पार्टनरशिप है, जिसके तहत वे ग्राहकों को एजेंटिक AI सिस्टम अपनाने और उन्हें बढ़ाने में मदद करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें