आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Accenture और AI चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA ने नया बिजनेस ग्रुप बनाने की घोषणा की है। इस साझेदारी का मकसद कस्टमर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को तेजी से अपनाने में मदद करना है। दोनों कंपनियों ने आज दो अक्टूबर को इस पार्टनरशिप का ऐलान किया। नए एक्सेंचर-NVIDIA बिजनेस ग्रुप को ग्लोबल लेवल पर ट्रेनिंग लेने वाले लगभग 30000 प्रोफेशनल्स के साथ लॉन्च किया गया है। ग्रुप का उद्देश्य क्लाइंट्स को AI एजेंटों के साथ एंटरप्राइज AI एडॉप्शन को बढ़ाने में मदद करना है।