एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने खुद का फ्रैगरेंस ब्रांड लॉन्च किया है। इसका नाम है- डियर डायरी। यह ब्रांड मंदाना के बचपन की कूर्ग की यादों से प्रेरित है। वह कर्नाटक के कूर्ग में पली-बढ़ी हैं। 50 अरब डॉलर के ग्लोबल परफ्यूम मार्केट में सेलिब्रिटीज के ब्रांड्स की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन भारतीय संवेदनाओं से जुड़े ब्रांड कम ही हैं। ऐसे में डियर डायरी एक सोची-समझी पहल है।
