Adani Group's 5G Services: अदाणी ग्रुप को देश में 5जी सर्विसेज के लिए करीब दो साल पहले ही लाइसेंस मिल चुका है लेकिन इसने अभी तक सर्विसेज देनी शुरू नहीं की है। अब इसे लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने अदाणी ग्रुप से सवाल पूछ लिया कि उनकी योजना क्या है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों के मुताबिक अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी अदाणी डेटा नेटवर्क्स को 5जी सर्विसेज लॉन्च करने के लिए मिनिमम रोलआउट ऑब्लिगेशंस (MRO) नहीं पूरा होने के चलते सरकार ने कई नोटिस भेजे हैं। ग्रुप ने यह नहीं बताया कि इसकी 5जी सर्विसेज कब तक लॉन्च होगी।