Adani Group News: अदाणी ग्रुप गुजरात के मूंदड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी मैनुफैक्चरिंग हब बनाने जा रहा है। यहां पर वे सभी चीजें बनाई जाएंगी जिनकी ग्रीन एनर्जी बनाने में जरूरत पड़ती है जैसे कि पॉलीसिलिकॉन, इनगॉट्स, वेफर्स, सेल, सोलर मॉड्यूल के साथ-साथ विंड टर्बाइन भी। यह जानकारी अदाणी सोलर (Adani Solar) के सीनियर अधिकारियों ने दी। सिर्फ ये चीजें ही नहीं बल्कि इन चीजों को बनाने में भी जिन चीजों की जरूरत पड़ेगी, उसे भी यहीं तैयार किया जाएगा। इसमें ग्लास, एथिलीन विनाइल एसीटेट (EVA) फिल्म्स, बैकशीट और एलुमिनियम फ्रेम जिनका इस्तेमाल सोलर पैनल में होता है।