Get App

Adani Group Stocks में बिकवाली का कम हुआ दबाव, बॉन्ड्स में लौटी तेजी, इन वजहों से तैयार हुआ पॉजिटिव माहौल

Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों पर दबाव बना हुआ है। हालांकि शुक्रवार को दो वैश्विक रेटिंग एजेंसियों की रिपोर्ट ने इन शेयरों के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार किया। इसके अलावा कुछ और कारणों से अडानी ग्रुप के कुछ स्टॉक्स में खरीदारी का रुझान दिख रहा है। बॉन्ड्स में भी तेजी आ रही है। जानिए किन वजहों से बिकवाली का रुझान फीका हो रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 04, 2023 पर 12:49 PM
Adani Group Stocks में बिकवाली का कम हुआ दबाव, बॉन्ड्स में लौटी तेजी, इन वजहों से तैयार हुआ पॉजिटिव माहौल
शेयरों के अलावा Adani Group के बॉन्ड्स में भी रिकवरी हो रही है। गोल्डमैन सैक्स और जेपीमॉर्गन चेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद शुक्रवार को अडानी ग्रुप के बॉन्ड्स में भी तेजी आई। गोल्डमैन और जेपीमॉर्गन ने अपने कुछ क्लाइंट्स से कहा है कि अडानी ग्रुप के कुछ एसेट्स बहुत मजबूत हैं जिसके चलते डेट पर उन्हें फायदा हो सकता है।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। रिपोर्ट सामने आने के बाद से इनके शेयर आधे से अधिक टूट चुके हैं। हालांकि शुक्रवार 3 फरवरी को थोड़ी राहत मिली। दो वैश्विक रेटिंग एजेंसियों की अडानी ग्रुप को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट के चलते इसकी कुछ कंपनियों में फिर से खरीदारी का रुझान लौटा। Adani Enterprises के शेयर इंट्रा-डे में 35 फीसदी टूट गए थे लेकिन फिर मार्केट बंद होने तक यह एक फीसदी से अधिक चढ़ गया। वहीं ग्रुप की 10 में नौ और कंपनियों में से छह के ही भाव रेड जोन में बंद हुए। Adani Ports तो करीब 8 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।

Adani Group को लेकर क्या है रेटिंग एजेंसियों की रिपोर्ट

Fitch Ratings ने शुक्रवार को कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का अडानी की कंपनियों के क्रेडिट प्रोफाइल पर तत्काल कोई असर नहीं है। इसके अलावा इन कंपनियों के कैश फ्लो में भी खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं Moody’s का कहना है कि मौजूदा विपरीत परिस्थितियों में अगले एक से दो साल में मेच्योर होने वाले कर्ज की रीफाइनेंसिंग या योजना के मुताबिक कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए पूंजी जुटाने में दिक्कत आ सकती है लेकिन कैपिटल एक्सपेंडिचर का कुछ हिस्सा ऐसा है जिसे टाला भी जा सकता है। इन दोनों रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव माहौल तैयार किया और शेयरों में इसका असर दिखा।

Adani Group के इन दो स्टॉक्स में लौटी तेजी, जानिए क्यों दिख रहा तेजी का रुझान

मार्केट एक्सपर्ट्स का क्या कहना है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें