अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। रिपोर्ट सामने आने के बाद से इनके शेयर आधे से अधिक टूट चुके हैं। हालांकि शुक्रवार 3 फरवरी को थोड़ी राहत मिली। दो वैश्विक रेटिंग एजेंसियों की अडानी ग्रुप को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट के चलते इसकी कुछ कंपनियों में फिर से खरीदारी का रुझान लौटा। Adani Enterprises के शेयर इंट्रा-डे में 35 फीसदी टूट गए थे लेकिन फिर मार्केट बंद होने तक यह एक फीसदी से अधिक चढ़ गया। वहीं ग्रुप की 10 में नौ और कंपनियों में से छह के ही भाव रेड जोन में बंद हुए। Adani Ports तो करीब 8 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।
