Get App

Adani Group खरीदेगा जयप्रकाश की सीमेंट इकाई, इस हफ्ते हो सकता है डील का ऐलान

इस साल मई में अडानी ग्रुप ने दो बड़ी सीमेंट कंपनियों-अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण किया था। उसने स्विट्जरलैंड की कंपनी Holcim Ltd से यह अधिग्रहण किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 2:19 PM
Adani Group खरीदेगा जयप्रकाश की सीमेंट इकाई, इस हफ्ते हो सकता है डील का ऐलान
जयप्रकाश एसोसिएट अपने कर्ज को कम करने के लिए अपने सीमेंट बिजनेस का बड़ा हिस्सा बेचना चाहती है। उसने इस बारे में सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है।

Adani Group जयप्रकाश पावर वेंचर्स (Jaiprakash) से उसका सीमेंट कारोबार खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि यह बातचीत अंतिम चरण में है। एक सूत्र ने बताया कि अडानी समूह इस डील के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये की कीमत चुका सकता है।

सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस डील में एक सीमेंट ग्रिंडिंग यूनिट और दूसरे छोटे एसेट्स शामिल होंगे। जयप्रकाश पावर वेंचर्स के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण अडानी समूह की एक सीमेंट कंपनी करेगी, जिसे हाल ही में अडानी ग्रुप ने खरीदा है। इस डील का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Adani Group कारोबार के विस्तार के लिए 10 अरब डॉलर जुटाएगा, इन निवेशकों से चल रही बातचीत

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें