आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के बोर्ड ने मदुरा फैशन बिजनेस के ABFRL से वर्टिकल डिमर्जर को मंजूरी दे दी। अब मदुरा फैशन बिजनेस एक नई एंटिटी होगा, जिसका नाम आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (ABLBL) होगा। इस कंपनी को डिमर्जर पूरा होने पर अलग से लिस्ट कराया जाएगा। इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने 1 अप्रैल की मीटिंग में मैनेजमेंट को मदुरा फैशन और लाइफस्टाइल व्यवसाय के वर्टिकल डीमर्जर का मूल्यांकन करने की जिम्मेदारी दी थी।