Get App

Aditya Birla Fashion and Retail के बोर्ड ने Madura Fashion & Lifestyle के डिमर्जर को दी मंजूरी, शेयरधारकों के लिए क्या बदलाव

Aditya Birla Fashion and Retail के सभी शेयरधारकों के पास दोनों कंपनियों में समान शेयरहोल्डिंग होगी। शेयरधारकों को ABFRL में उनकी मौजूदा शेयरहोल्डिंग के अलावा, ABFRL में प्रत्येक शेयर के लिए आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स का एक शेयर मिलेगा। डिमर्जर से ABFRL के शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण वैल्यू अनलॉक होने की उम्मीद है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 20, 2024 पर 8:31 AM
Aditya Birla Fashion and Retail के बोर्ड ने Madura Fashion & Lifestyle के डिमर्जर को दी मंजूरी, शेयरधारकों के लिए क्या बदलाव
डिमर्जर पूरा होने पर नई एंटिटी को अलग से लिस्ट कराया जाएगा।

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के बोर्ड ने मदुरा फैशन बिजनेस के ABFRL से वर्टिकल डिमर्जर को मंजूरी दे दी। अब मदुरा फैशन बिजनेस एक नई एंटिटी होगा, जिसका नाम आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (ABLBL) होगा। इस कंपनी को डिमर्जर पूरा होने पर अलग से लिस्ट कराया जाएगा। इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने 1 अप्रैल की मीटिंग में मैनेजमेंट को मदुरा फैशन और लाइफस्टाइल व्यवसाय के वर्टिकल डीमर्जर का मूल्यांकन करने की जिम्मेदारी दी थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि डिमर्जर से Aditya Birla Fashion & Retail के शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण वैल्यू अनलॉक होने की उम्मीद है क्योंकि हर लिस्टेड एंटिटी की अपनी अलग पूंजी संरचना, स्वतंत्र विकास पथ और वैल्यू क्रिएशन के अवसर होंगे। डिमर्जर को NCLT व्यवस्था योजना के माध्यम से लागू किया जाएगा और इसके पूरा होने पर, ABFRL के सभी शेयरधारकों के पास दोनों कंपनियों में समान शेयरहोल्डिंग होगी। शेयरधारकों को ABFRL में उनकी मौजूदा शेयरहोल्डिंग के अलावा, ABFRL में प्रत्येक शेयर के लिए ABLBL का एक शेयर मिलेगा।

नई-लिस्टेड एंटिटी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड इन कारोबारों का संचालन करेगी...

- लाइफस्टाइल ब्रांड- लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें