Aether Industries June Quarter Results: सूरत की कंपनी एथर इंडस्ट्रीज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा लगभग 30 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसालिडेटेड रेवेन्यू 256.13 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के 180 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 42 प्रतिशत ज्यादा है।
