Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों की विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) में कितनी हिस्सेदारी है, अब बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इसकी जानकारी मंगाई है। सेबी ने भारतीय बैंकों के डेजिनेटेड डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स (DDPs) को 30 सितंबर तक के एफपीआईज के बेनिफिशियल ओनरशिप डिटेल्स अपडेट करने को कहा है। सेबी का यह निर्देश इसलिए अहम है क्योंकि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वाले कई फंड्स ऐसे हैं जिनमें बेनिफिशिएल ओनरशिप की जानकारी छुपाई गई है। हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड पर आरोप लगाया है।
