Get App

Dream11 के बाद अब 'PokerBaazi' ने भी समेटा कारोबार, सभी रियल-मनी गेमिंग किए बंद, नजारा टेक का शेयर 4% टूटा

नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Tech) ने शुक्रवार 22 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि उसकी एसोसिएट कंपनी 'मूनशाइन टेक्नोलॉजीज (Moonshine Technologies)' ने ऑनलाइन रियल-मनी गेम्स बंद कर दिए हैं। यही कंपनी पोकरबाजी और दूसरे कार्ड-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म चलाती थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 5:24 PM
Dream11 के बाद अब 'PokerBaazi' ने भी समेटा कारोबार, सभी रियल-मनी गेमिंग किए बंद, नजारा टेक का शेयर 4% टूटा
नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की मूनशाइन टेक्नोलॉजीज कंपनी में 46.07% हिस्सेदारी है।

ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार की सख्ती का असर अब कंपनियों पर दिखने लगा है। ड्रीम इलेवन (Dream11) के बाद अब पोकरबाजी (PokerBaazi) ने भी अपना कारोबार समेटने का ऐलान कर दिया है। नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Tech) ने शुक्रवार 22 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि उसकी एसोसिएट कंपनी 'मूनशाइन टेक्नोलॉजीज (Moonshine Technologies)' ने ऑनलाइन रियल-मनी गेम्स बंद कर दिए हैं। यही कंपनी पोकरबाजी और दूसरे कार्ड-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म चलाती थी।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, "हम आपको सूचित करते हैं कि सरकार के निर्देश और खुद से सतर्कता बरतते हुए, मूनशाइन टेक्नोलॉजीज (PokerBaazi) ने अपने ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग कारोबार बंद कर दिए हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की इस मूनशाइन टेक्नोलॉजीज कंपनी में 46.07% हिस्सेदारी है।"

कंपनी ने आगे कहा कि वह प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 के लागू होने के बाद आगे की रणनीति तय करेगी। यह बिल संसद से गुरुवार 21 अगस्त को पारित हुआ था।

गेमिंग बिल में क्या है प्रावधान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें