ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार की सख्ती का असर अब कंपनियों पर दिखने लगा है। ड्रीम इलेवन (Dream11) के बाद अब पोकरबाजी (PokerBaazi) ने भी अपना कारोबार समेटने का ऐलान कर दिया है। नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Tech) ने शुक्रवार 22 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि उसकी एसोसिएट कंपनी 'मूनशाइन टेक्नोलॉजीज (Moonshine Technologies)' ने ऑनलाइन रियल-मनी गेम्स बंद कर दिए हैं। यही कंपनी पोकरबाजी और दूसरे कार्ड-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म चलाती थी।