देश की पहली इंटरनेशनल बजट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) को सात साल में पहली बार नेट लॉस हुआ है। एयर इंडिया एक्सप्रेस को वित्त वर्ष 2021-22 में 72.33 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जबकि एक वित्त वर्ष पहले 2020-21 में 98.21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया (Air India) की एक इकाई है और एयर इंडिया पर टाटा ग्रुप (Tata Group) का स्वामित्व है।