Get App

Air India Express को सात साल में पहली बार हुआ घाटा, लेकिन यात्रियों के मामले में गुड न्यूज

देश की पहली इंटरनेशनल बजट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) को सात साल में पहली बार नेट लॉस हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 1:17 PM
Air India Express को सात साल में पहली बार हुआ घाटा, लेकिन यात्रियों के मामले में गुड न्यूज
एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 विदेशों शहरों- दुबई, शारजाह, रस-अल-खैमाह, अल आइन मस्कट, सलालाह, बहरीन, दोहा, कुवैत, दम्मम, रियाद, जेद्दाह, सिंगापुर और कुआलालम्पुर के लिए उड़ानें भरती हैं।

देश की पहली इंटरनेशनल बजट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) को सात साल में पहली बार नेट लॉस हुआ है। एयर इंडिया एक्सप्रेस को वित्त वर्ष 2021-22 में 72.33 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जबकि एक वित्त वर्ष पहले 2020-21 में 98.21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया (Air India) की एक इकाई है और एयर इंडिया पर टाटा ग्रुप (Tata Group) का स्वामित्व है।

कंपनीज रजिस्ट्रार को दी गई डिटेल्स के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस को कोरोना महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के चलते झटका लगा। महामारी के चलते क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय बाजार पर असर पड़ा जो एयर इंडिया एक्सप्रेस का कोर बिजनेस है।

KEC International Share Price: 1100 करोड़ के ऑर्डर पर चढ़े शेयर, निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स का मिला-जुला रिस्पांस

Covid ने बिगाड़ी Air India Express की हालत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें