Get App

IndiGo और टर्किश एयरलाइंस की लीजिंग डील की जाए रद्द, Air India ने सरकार से की अपील

Air India ने भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लीजिंग डील के बार-बार विस्तार को रोकने के लिए कहा है। इस डील को हर छह महीने पर रिन्यू करना होता है। Indigo ने एक बयान में कहा है कि टर्किश एयरलाइंस के साथ उसकी साझेदारी से भारतीय यात्रियों और देश की अर्थव्यवस्था को कई फायदे मिलते हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 7:14 PM
IndiGo और टर्किश एयरलाइंस की लीजिंग डील की जाए रद्द, Air India ने सरकार से की अपील
2023 से Indigo का ​​टर्किश एयरलाइंस के साथ लीजिंग अरेंजमेंट है।

एयरलाइन एयर इंडिया ने भारतीय अधिकारियों से प्रतिद्वंद्वी एयरलाइन इंडिगो के टर्किश एयरलाइंस के साथ लीजिंग टाई-अप को रोकने की अपील की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच तुर्किये की ओर से पाकिस्तान को सपोर्ट किए जाने से पैदा हुए कारोबारी प्रभाव के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला दिया है। भारत-पाकिस्तान संघर्ष में पाकिस्तान को लेकर तुर्किये के रुख के चलते तुर्किये के सामान और पर्यटन के बहिष्कार की मांग हो रही है। भारतीय वहां के लिए प्लान अपनी छुट्टियां रद्द कर रहे हैं। कुछ ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स और संगठनों ने भी लोगों को तुर्किये न जाने की सलाह जारी की है।

भारत सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज फर्म सेलेबी के सिक्योरिटी क्लीयरेंस को रद्द कर दिया। 2023 से इंडिगो का ​​टर्किश एयरलाइंस के साथ लीजिंग अरेंजमेंट है। इसने नई दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के रूट्स पर संचालन के लिए इंडिगो को पायलटों और कुछ क्रू के साथ दो प्लेन लीज पर दिए हैं। इसके अलावा यूरोप और अमेरिका में 40 से अधिक स्थानों के लिए कोडशेयर सीटें भी हैं। कोडशेयर भागीदारी के तहत एयरलाइन अपने यात्रियों को अपनी साझेदार एयरलाइन पर बुक कर सकती है और टिकट एक ही रहती है।

एयर इंडिया के तर्क

एयर इंडिया ने भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लीजिंग डील के बार-बार विस्तार को रोकने के लिए कहा है। इस डील को हर छह महीने पर रिन्यू करना होता है। एयर इंडिया का कहना है कि यह डील तुर्किये को फायदा पहुंचा रही है और भारत के एविएशन सेक्टर को नुकसान पहुंचा रही है। रॉयटर्स के मुताबिक, कुछ भारतीय सरकारी विभागों को एयर इंडिया की ओर से भेजे गए डॉक्युमेंट में कहा गया है कि प्लेन लीज पर देने की व्यवस्था से तुर्किये में सीट क्षमता में पर्याप्त वृद्धि हुई है। इससे उस देश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें