भारती एयरटेल और टाटा ग्रुप के बीच एक सौदे को लेकर बातचीत चल रही है। अब इसकी पुष्टि हो गई है और ऐसा खुद कंपनी ने ही किया है। एयरटेल ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि सब्सिडरी भारती टेलीमीडिया और टाटा प्ले के DTH (डायरेक्ट-टू-होम) बिजनेस के विलय के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि यह बातचीत अभी शुरुआती अवस्था में ही है। इससे पहले सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टाटा प्ले और एयरटेल डिजिल टीवी का विलय होने वाला है।