रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अजियो (Ajio) ने गुरुवार 2 नवंबर को अजियोग्राम (Ajiogram) नाम से एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। यह एक कंटेंट आधारित इंटरैक्टिव ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होगा, जिसका फोकस डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) सेगमेंट पर होगा। इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए AJIO, भारतीय फैशन इंडस्ट्री में कुछ नया करने की सोच रखने वाले उद्यमियों की मदद करने की उम्मीद करता है जो अपनी क्रिएटिविटी और नजरिए से पुरानी लीक को तोड़ रहे हैं।