Get App

Ajio ने लॉन्च किया नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Ajiogram, 100 फैशन स्टार्टअप्स को मजबूत बनाना लक्ष्य

अजियोग्राम (Ajiogram), एक कंटेंट आधारित इंटरैक्टिव ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होगा, जिसका फोकस डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) सेगमेंट पर होगा। इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए AJIO, भारतीय फैशन इंडस्ट्री में कुछ नया करने की सोच रखने वाले उद्यमियों की मदद करने की उम्मीद करता है जो अपनी क्रिएटिविटी और नजरिए से पुरानी लीक को तोड़ रहे हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 7:59 PM
Ajio ने लॉन्च किया नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Ajiogram, 100 फैशन स्टार्टअप्स को मजबूत बनाना लक्ष्य
Ajiogram प्लेटफॉर्म को AJIO ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अजियो (Ajio) ने गुरुवार 2 नवंबर को अजियोग्राम (Ajiogram) नाम से एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। यह एक कंटेंट आधारित इंटरैक्टिव ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होगा, जिसका फोकस डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) सेगमेंट पर होगा। इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए AJIO, भारतीय फैशन इंडस्ट्री में कुछ नया करने की सोच रखने वाले उद्यमियों की मदद करने की उम्मीद करता है जो अपनी क्रिएटिविटी और नजरिए से पुरानी लीक को तोड़ रहे हैं।

Ajiogram प्लेटफॉर्म को AJIO ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। अगले साल तक 200 से अधिक एक्सक्लूसिव देसी D2C फैशन ब्रांड्स को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ने का लक्ष्य रखा है, जो ग्राहकों को स्ट्रीटवियर से लेकर फास्ट, कारीगर, मिनिमिलिस्टिक, क्वाइट लग्जरी, टिकाऊ फैशन के विकल्पों की एक पूरी सीरीज ऑफर करेंगे।

AJIO के सीईओ विनीत नायर ने इस मौके पर कहा, "ग्राहकों की उभरती हुई नई पीढ़ी की चाहत एक ब्रांड के प्रोडक्ट से कहीं अधिक की है और वे एक नजरिए और उद्देश्य वाले ब्रांड की तलाश करते हैं।" विनीत नायर ने कहा कि हाल के साल में देश के D2C सेगमेंट में एक तरह की क्रांति आई है, जिसने इनोवोटिव और फैशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई ब्रांडों को जन्म दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें