Get App

क्विक कॉमर्स मार्केट में Amazon की एंट्री, 15 मिनट में होगी जरूरी चीजों की डिलीवरी

दिल्ली में Amazon के फ्लैगशिप इवेंट संभव में बोलते हुए कुमार ने कहा, हम अपने ग्राहकों को 15 मिनट या उससे कम समय में अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें प्राप्त करने का विकल्प देने के लिए एक पायलट शुरू करने को लेकर एक्साइटेड हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 6:44 PM
क्विक कॉमर्स मार्केट में Amazon की एंट्री, 15 मिनट में होगी जरूरी चीजों की डिलीवरी
ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने आखिरकार भारत के क्विक कॉमर्स मार्केट में एंट्री का ऐलान कर दिया है।

ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Amazon ने आखिरकार भारत के क्विक कॉमर्स मार्केट में एंट्री का ऐलान कर दिया है। इस सेक्टर में ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो, फ्लिपकार्ट मिनट्स और बिगबास्केट पहले ही मौजूद है, ऐसे में इस बिजनेस में कंपटीशन बढ़ने की उम्मीद है। एमेजॉन की योजना अपने रैपिड डिलीवरी आर्म Tez के साथ इस बिजनेस में उतरने की है। यह जानकारी एमेजॉन इंडिया के कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने 10 दिसंबर को पत्रकारों को दी।

दिल्ली में कंपनी के फ्लैगशिप इवेंट संभव में बोलते हुए कुमार ने कहा, "हम अपने ग्राहकों को 15 मिनट या उससे कम समय में अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें प्राप्त करने का विकल्प देने के लिए एक पायलट शुरू करने को लेकर एक्साइटेड हैं।"

कुमार ने कहा, "हमारी रणनीति हमेशा 'सेलेक्शन, वैल्यू और कनविनिएंस' पर फोकस्ड रही है और हमारा विजन भारत में एक बड़ा प्रॉफिटेबल बिजनेस बनाना है, जबकि हम देश भर में हर एक पिन-कोड में कस्टमर्स को सबसे तेज और सबसे अधिक मूल्य पर सबसे बड़ा सेलेक्शन प्रदान करने के लिए अपनी रणनीति को लागू करने पर फोकस करते हैं।"

कुमार के कार्यकाल में यह पहला बड़ा लॉन्च है, जिन्होंने दो महीने पहले ही पूर्व हेड मनीष तिवारी के बाद पदभार संभाला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमेजॉन Tez पर कई महीनों से काम चल रहा था और आखिरकार यह ऐसे समय में सफल हुआ जब भारत में ग्राहकों की प्राथमिकताएं बदल रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें