टेक कंपनियों में छंटनी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा वाकया Amazon से जुड़ा है। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस की Amazon ने घोषणा की है कि वह अपनी 'बाय विद प्राइम' यूनिट से लगभग 30 कंपनियों को निकाल रही है। कंपनी लगातार अपनी कॉस्ट को कम करने के तरीके ढूंढ रही है। कंपनी का कहना है कि ताजा जॉब कट से इसकी 'बाय विद प्राइम' डिवीजन में 5 प्रतिशत से कम स्टाफ प्रभावित हुआ है। हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई है कि Amazon की इस डिवीजन में कुल कितने कर्मचारी हैं।