एमेजॉन (Amazon) की AWS (एमेजॉन वेब सर्विसेज) ने आज भारत में 1270 करोड़ डॉलर (1.05 लाख करोड़ रुपये) निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बयान जारी किया है कि भारत में क्लाउड सर्विसेज की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसे लेकर 2030 तक Amazon Web Services देश के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 1.05 लाख करोड़ रुपये के निवेश को लेकर प्रतिबद्ध है। इससे भारतीय कारोबार में हर साल औसतन 1,31,700 फुल टाइम के बराबर रोजगार के मौके तैयार होंगे। इसमें कंस्ट्रक्शन, फैसिलिटी मेंटेनेंस, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम और अन्य सेगमेंट के जॉब शामिल हैं जो भारत में डेटा सेंटर सप्लाई चेन का हिस्सा है।