Get App

जामनगर रिफाइनरी के 25 साल: अनंत अंबानी ने विरासत को नई दिशा देने की ली शपथ

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के डायरेक्टर अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में जानवरों से अपने गहरे जुड़ाव और अपने पिता के सपने को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर बात की। जामनगर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, अनंत ने अपने दादाजी श्री धीरूभाई अंबानी की विरासत और उनके विश्वस्तरीय रिफाइनरी बनाने के सपने को याद किया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 11:01 PM
जामनगर रिफाइनरी के 25 साल: अनंत अंबानी ने विरासत को नई दिशा देने की ली शपथ
अनंत अंबानी ने भविष्य की ओर देखते हुए विश्वास जताया कि जामनगर रिफाइनरी लगातार विकास करती रहेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के डायरेक्टर अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में जानवरों से अपने गहरे जुड़ाव और अपने पिता के सपने को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर बात की। जामनगर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, अनंत ने अपने दादाजी श्री धीरूभाई अंबानी की विरासत और उनके विश्वस्तरीय रिफाइनरी बनाने के सपने को याद किया।

अनंत ने कहा, “मेरे आदरणीय दादाजी, श्री धीरूभाई अंबानी का एक सपना था। वह ऐसी रिफाइनरी बनाना चाहते थे जो दुनिया की सबसे बेस्ट रिफाइनरी हो। 25 साल पहले मेरे दादाजी के जीवनकाल में ही, मेरे पिता, श्री मुकेश भाई ने इस सपने को पूरा किया।”

अपने दादा और पिता दोनों से मिले इस अनमोल विरासत के प्रति अपनी कृतज्ञता जताते करते हुए उन्होंने कहा, “आज मैं आभारी हूं। मैं आभारी हूं कि मुझे ऐसे दो महान व्यक्तियों की अनमोल विरासत मिली है।” इस मौके पर अनंत ने अपने पिता को एक वचन भी दिया। अनंत ने अपने पिता से वादा करते हुए कहा, "इस पवित्र दिन पर मैं शपथ लेता हूं और अपने पिता से वादा करता हूं कि मैं जामनगर से जुड़े उनके सभी सपनों को पूरा करूंगा।"

जानवरों के प्रति प्रेम और वंतरा पहल का जिक्र

सब समाचार

+ और भी पढ़ें