Apple iPhone Price: बजट में मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम करने की घोषणा के बाद एप्पल ने भारत में आईफोन की कीमतें 300-6,000 रुपये तक घटा दी हैं। एप्पल की तरफ से जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक, देश में इंपोर्टेड आईफोन प्रो मॉडल की कीमत में 5,100-6,000 रुपये की कटौती की गई है। भारत में एप्पल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही थी।