Get App

भारत में iPhone हुए सस्ते, Apple ने ₹6000 तक कम की कीमतें

iPhone New Rate: iPhone मॉडल्स की कीमतों में यह बदलाव मोबाइल फोन और चार्जर पर आयात शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के बजट प्रस्ताव के बाद हुआ है। Apple ने 13, 14 और 15 सीरीज समेत भारत में बने आईफोन की कीमतों में भी 300 रुपये की कमी की है। भारतीय ग्राहकों के लिए 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मॉडल की कीमत 3.7 प्रतिशत की कटौती के बाद 1,29,800 रुपये होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 27, 2024 पर 8:00 AM
भारत में iPhone हुए सस्ते, Apple ने ₹6000 तक कम की कीमतें
देश में इंपोर्टेड आईफोन प्रो मॉडल की कीमत में 5,100-6,000 रुपये की कटौती की गई है।

Apple iPhone Price: बजट में मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम करने की घोषणा के बाद एप्पल ने भारत में आईफोन की कीमतें 300-6,000 रुपये तक घटा दी हैं। एप्पल की तरफ से जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक, देश में इंपोर्टेड आईफोन प्रो मॉडल की कीमत में 5,100-6,000 रुपये की कटौती की गई है। भारत में एप्पल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही थी।

भारतीय ग्राहकों के लिए 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मॉडल की कीमत 3.7 प्रतिशत की कटौती के बाद 1,29,800 रुपये होगी। इसी तरह 256 जीबी स्टोरेज वाले एंट्री लेवल आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से घटकर 1,54,000 रुपये हो गई है। इसके साथ ही एप्पल ने आईफोन के भारत में बने 13, 14 और 15 सीरीज वाले आईफोन की कीमतों में भी 300 रुपये की कमी की है।

iPhone SE हुआ कितना सस्ता

आईफोन एसई मॉडल 2,300 रुपये सस्ता हो गया है। एंट्री लेवल iPhone SE की कीमत अब 49900 रुपये से कम होकर 47600 रुपये हो गई है। आईफोन मॉडलों की कीमतों में यह बदलाव मोबाइल फोन और चार्जर पर आयात शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के बजट प्रस्ताव के बाद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें