आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) भारतीय बाजार को लेकर बहुत उत्साहित है। एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने गुरुवार 2 फरवरी को कहा कि उनकी कंपनी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन मार्केट पर बहुत जोर दे रही है क्योंकि यहां ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने ये बातें कंपनी के अर्निंग कांफ्रेंस कॉल के दौरान कही। टिम कुक का कहना है कि रिकॉर्ड संख्या में लोग यहां एपल के आईफोन की तरफ स्विच हो रहे हैं। पिछले साल कंपनी की ग्रोथ दोहरे अंकों में रही। एपल के मुताबिक पिछले साल इसने 60 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री की जो सालाना आधार पर 16 फीसदी अधिक रही।