दिग्गज अमेरिकी कंपनी एपल (Apple) ने अपने कंपोनेंट्स सप्लायर्स से कहा है कि वह आगामी आईफोन16 (iPhone16) की बैटरी को भारतीय फैक्ट्रियों से लेना पसंद करेगी। फाइनेंशियल टाइम्स ने 6 दिसंबर को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। iPhone बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी ने अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने और भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने के इरादे से यह फैसला लिया है। इसके तहत एपल के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनियों को भारत में फैक्ट्री लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इसमें चीन की कंपनी डेसे (Desay) भी शामिल है, जो एपल के लिए आईफोन की बैटरी बनाती है।
