सैकड़ों करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार शरत चंद्र रेड्डी को औरोबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने कंपनी से निकाल दिया है। रेड्डी कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक थे और उन्हें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 12 नवंबर को पदमुक्त किया है। औरोबिंदो फार्मा देश की दूसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी है। इसके बोर्ड की 12 नवंबर को बैठक हुई थी जिसमें शरत चंद्र रेड्डी को कार्यकारिणी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया क्योंकि वह अस्थाई तौर पर इसे करने के लिए समर्थ नहीं थे। हालांकि कंपनी ने शेयर बाजारों को यह भी बताया है कि शरत चंद्र को अस्थाई तौर पर जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया और वह कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर बने रहेंगे।