ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री को सरकार से बड़ा तोहफा मिल सकता है। सरकार 13,000 करोड़ रुपये के इनसेंटिव पैकेज पर विचार कर रही है। दरअसल, सरकार ऑटो पार्ट्स के इंपोर्ट पर निर्भरता घटाना चाहती है। इसके लिए वह देश में ऑटो पार्ट्स का उत्पादन बढ़ाना चाहती है। यह नई स्कीम पहले से मौजूद प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव (पीएलआई) स्कीम से अलग होगी। इसका फोकस पूरी वैल्यू सप्लाई चेन पर होगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बताया।