Get App

ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री को मिल सकता है बड़ा तोहफा, सरकार 13,000 करोड़ की इनसेंटिव स्कीम का ऐलान कर सकती है

इस स्कीम के बारे में डिटेल प्रजेंटेशन प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO) के अधिकारियों को सौंपी गई है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज और नीति आयोग के अधिकारी भी मौजूद थे। अब इस स्कीम के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 5:35 PM
ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री को मिल सकता है बड़ा तोहफा, सरकार 13,000 करोड़ की इनसेंटिव स्कीम का ऐलान कर सकती है
नई स्कीम पहले से मौजूद प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव (पीएलआई) स्कीम से अलग होगी।

ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री को सरकार से बड़ा तोहफा मिल सकता है। सरकार 13,000 करोड़ रुपये के इनसेंटिव पैकेज पर विचार कर रही है। दरअसल, सरकार ऑटो पार्ट्स के इंपोर्ट पर निर्भरता घटाना चाहती है। इसके लिए वह देश में ऑटो पार्ट्स का उत्पादन बढ़ाना चाहती है। यह नई स्कीम पहले से मौजूद प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव (पीएलआई) स्कीम से अलग होगी। इसका फोकस पूरी वैल्यू सप्लाई चेन पर होगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बताया।

पीएमओ को सौंपा गया है डिटेल प्रजेंटेशन

इस स्कीम के बारे में डिटेल प्रजेंटेशन प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO) के अधिकारियों को सौंपी गई है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज और नीति आयोग के अधिकारी भी मौजूद थे। अब इस स्कीम के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह जिम्मेदारी भारी उद्योग मंत्रालय को दी गई है। इस स्कीम का फ्रेमवर्क नीति आयोग की अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में घरेलू ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है।

स्कीम में दो तरह से मदद दी जा सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें