इनसॉल्वेंसी से जूझ रही गो फर्स्ट (GoFirst) और उसके पट्टेदारों (Lessors) के बीच चल रहे विवाद के बीच एविएशन वर्किंग ग्रुप (AWG) ने भारत के एयरक्राफ्ट लीजिंग कंप्लायंस आउटलुक को "निगेटिव" कर दिया है। यह जानकारी एडब्ल्यूजी की ओर से हाल ही में जारी एक नोटिस से सामने आई है। केप टाउन कन्वेंशन (CTC) के तहत किए गए समझौतों को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के प्रावधानों से बाहर करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद एडब्ल्यूजी ने करीब डेढ़ माह पहले ही भारत की रेटिंग को "पॉजिटिव" में अपग्रेड किया था।
