Get App

Badboy Pizza के साथ QSR स्पेस में उतरे बादशाह; क्या डोमिनोज, पिज्जा हट जैसे पुराने खिलाड़ियों को मिलेगी टक्कर

पहला आउटलेट मुंबई के अंधेरी में खोला गया है। आगे देश के टॉप महानगरों में 50 और आउटलेट खोलने की योजना है। भारत के QSR बाजार के 2030 तक 139 अरब डॉलर से ज्यादा का हो जाने की उम्मीद है। बैडबॉय पिज्जा की लॉन्चिंग से पहले बादशाह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें किसी ने मुंह पर पिज्जा से मारा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 12:22 PM
Badboy Pizza के साथ QSR स्पेस में उतरे बादशाह; क्या डोमिनोज, पिज्जा हट जैसे पुराने खिलाड़ियों को मिलेगी टक्कर
यह रैपर बादशाह का पहला बिजनेस वेंचर नहीं है।

रैपर और एंटरप्रेन्योर बादशाह ने डोमिनोज, पिज्जा हट जैसी पिज्जा चेन को टक्कर देने के लिए क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) स्पेस में कदम रखा है। उन्होंने घोस्ट किचंस इंडिया के साथ कोलैबोरेशन में बैडबॉय पिज्जा नाम से एक पिज्जा चेन लॉन्च की है। इसका पहला आउटलेट मुंबई के अंधेरी में खोला गया है। आगे देश के टॉप महानगरों में 50 और आउटलेट खोलने की योजना है। नजर 3 साल में डाइन-इन आउटलेट्स और क्लाउड किचन के जरिए 150 करोड़ रुपये के सालाना रिकरिंग रेवेन्यू पर है।

एक बयान में बादशाह ने कहा, "बैडबॉय पिज्जा मेरे व्यक्तित्व का विस्तार है, जड़ों से जुड़ा, बोल्ड और रियल... मैंने हमेशा से खुद की पिज्जा चेन खोलने का सपना देखा है!" यह रैपर बादशाह का पहला बिजनेस वेंचर नहीं है। वह फैशन (बैडफिट), फाइन डाइनिंग, नाइटलाइफ, मीडिया और यहां तक ​​कि स्पोर्ट्स इनवेस्टमेंट्स में भी हाथ आजमा चुके हैं। घोस्ट किचन्स इंडिया स्टारबॉय पिज्जा और न्यूयॉर्क वफल्स जैसे 12 ब्रांड चलाती है।

देसी ट्विस्ट के साथ ग्लोबल मेन्यू भी

बैडबॉय पिज्जा के मेन्यू की बात करें तो इसमें ग्लोबल टेस्ट और देसी ट्विस्ट दोनों मिलेंगे। मेन्यू में 50 तरह के पिज्जा हैं। अंतरराष्ट्रीय स्वाद वाले पिज्जा में डायनामाइट शेजवान, स्मोकी BBQ, मेह-ही-कोह, चिकन शवरमा, हॉलीवुड सैल्मन, कोरियन स्पाइस, ट्रफल कैसियो-ए-पेपे, चिमिचुर्री मेसिडोना, बर्मीज खाओ सुए शामिल हैं। वहीं देसी स्वाद में तंदूरी टिक्का, आलू दमदार, चिकन कीमालाल, अनियन सौबीज, चीजी 6 जैसे विकल्प हैं। एक खास पिज्जा भी है, जिसका नाम है पुष्पा पिज्जा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें