रैपर और एंटरप्रेन्योर बादशाह ने डोमिनोज, पिज्जा हट जैसी पिज्जा चेन को टक्कर देने के लिए क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) स्पेस में कदम रखा है। उन्होंने घोस्ट किचंस इंडिया के साथ कोलैबोरेशन में बैडबॉय पिज्जा नाम से एक पिज्जा चेन लॉन्च की है। इसका पहला आउटलेट मुंबई के अंधेरी में खोला गया है। आगे देश के टॉप महानगरों में 50 और आउटलेट खोलने की योजना है। नजर 3 साल में डाइन-इन आउटलेट्स और क्लाउड किचन के जरिए 150 करोड़ रुपये के सालाना रिकरिंग रेवेन्यू पर है।